अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट बचाने में नाकामयाब रहीं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का दांव उल्टा पड़ गया और भारतीय टीम को सीरीज ओपनर मुकाबले में ही 28 रन से हार झेलनी पड़ी। अब दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं इंग्लिश टीम में सबसे ज्यादा उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। इस स्थिति में टीम में सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे टेस्ट में हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इनमें से सरफराज खान को टीम में शामिल किया है। वहीं जडेजा की जगह उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भज्जी ने कहा कि, सरफराज खान को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साथ ही इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खूब रन बटोरे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है तो रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। भज्जी का मानना है कि कुलदीप यादव नंबर 11 पर होने चाहिए। अगर आपको लगता है कि पिच पर तेज गेदंबाज को मदद मिलने की संभावना है तो सिराज के साथ जाएं, लेकिन अगर स्पिनर के लिए कुछ है तो कुलदीप चौथे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं।