Breaking News

IND vs ENG: जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे में लॉन्च होगी खास पहल, कई जिंदगियों पर पड़ेगा असर

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीखे जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी जागरूकता पहल अंगदान करें, जीवन बचाएं की शुरुआत की घोषणा की। शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ये घोषणा की जहां उन्होंने जरुरतमंदों की मदद के लिए अंगदान को बढ़ावा दिया। 
उन्होंने लिखा कि, 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के मौके पर हमें एक जागरुकता पहल, अंग दान करें, जीवन बचाएं’ शुरु करने पर गर्व है। खेल के मैदान से परे प्रेरणा देने, एकजुट होने और स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से हम सभी से सबसे बड़ा उपहार जीवन का उपहार देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। 
उन्होंने कहा कि, एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई लोगों की जान बचा सकता है। आइए एक साथ आएं और बदलाव लाएं। 
 
वहीं  बता दें कि, भारत और इंग्लैंड  के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी अहमदाबाद में खेला जाएगा। जबकि भारत ने नागपुर और कटक वनडे को जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम  कर ली है। 
 
 

Loading

Back
Messenger