Breaking News

Eng Playing Xi vs IND: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, मार्क वुड की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। 
मेहमान टीम ने धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव किया। जहां ओली रॉबिन्सन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया। वुड आखिरी बार राजकोट में तीसरे टेस्ट में दिखे  थे, जहां पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद उन्हें दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला था। हैदराबाद में पहले टेस्ट में वुड दोनों पारियों में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। 
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टली, मार्क वुड, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Loading

Back
Messenger