Breaking News

देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू टेस्ट में किया कमाल, सिक्स के साथ ठोका अर्धशतक

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के दौरान देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक बनाया। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मुकाबले में देवदत्त ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने 83 गेंदों में 50 रन पूरे किए। उन्होंने भारतीय पारी के 87वें ओवर की पहली गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। शुबमन गिल के क्लीन बोल्ड होने के बाद क्रीज पर उतरे पडिक्कल ने सरफराज खान के साथ मिलकर 97 रन की साझेदारी की थी।
देवदत्त ने सीरीज में डेब्यू करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने डेब्यू किया। पडिक्कल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया है। सरफराज खान ने 60 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पडिक्कल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया। 
इससे पहले दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने-अपने शतक पूरे किए। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रन पर आउट हो गई थी। रोहित ने टॉम हार्टली की गेदं पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। 

Loading

Back
Messenger