Breaking News

एक तरफ मोहम्मद,दूसरी तरफ कृष्णा… लाइव मैच में शुभमन गिल ने ऐसा क्यों बोला?

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस टेस्ट के पांचवें दिन दिन को पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज असरदार नजर नहीं आए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के पूरे मौके दिए। मेजबान टीम ने बुमराह को सावधानी से खेला लेकिन बाकी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने दिन के पहले सेशन में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृ्ष्णा का जबरदस्त अंदाज में उस्ताह बढ़ाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर का काफी वायरल हो रहा है। 
371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम का स्कोर आखिरी दिन लंच ब्रेक के समय बिना विकेट गंवाए 117 रन रहा। ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में खूब दम किया। हालांकि, भारत ने दिन के पहले घंटे में अच्छी गेंदबाजी की और कई ऐसी गेंदें थीं जिन पर इंग्लिश क्रिकेटर गच्चा खा गए। कृष्णा ने जब डकेट को बीट किया तो स्टंप माइक में गिल का दिलचस्प कमेंट रिकॉर्ड हुआ। उन्होंने कहा कि, एक तरफ से मोहम्मद है एक तरफ से कृष्णा दोनों तबाही मचा रहे। स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी पिच से कोई मदद नहीं मिल रही। 
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी की याद में एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधी। दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

Loading

Back
Messenger