Breaking News

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगा मौका, ये धाकड़ गेंदबाज टीम में होगा शामिल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। फैंस उनके कमबैक का इतंजार कर रहे हैं लेकिन शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यही कारण है कि शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पा रहे। इसी बीच फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाएंगे। 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बात अब टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी, जबकि इसका समापन 2 फरवरी को मुंबई में खेले जाने वाले मैच से होगा। 
इसके बाद दोनों टीमें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास ये आखिरी मौका होगा। 
फैंस को उम्मीद थी कि शमी इस वनडे सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अभी तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। इसी कारण से उन्हें स्क्वॉड में नहीं चुना जाएगा। शमी की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।

Loading

Back
Messenger