एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला गया । जिसे भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई है जहां उसकी भिड़ंत अब 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगी।
भारत ने 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जिसे उसने 21.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं शुबमन गिल ने 62 गेंदों में 67 रन जोड़े। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और एक छक्का भी जड़ा।
बता दें कि, नेपाल की टीम ने टॉस गंवाने के बाद 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। इस दौरान नेपाल की तरफ से आसिफ शेख ने 58 रन की पारी खेली। वहीं सोमपाल ने 48 रन बनाए। इसके अलावा कुशल भुर्तेल ने 38 रन का योगदान दिया।
वहीं भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट की सफलता मिली।