Breaking News

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्षित राणा की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम में भी एक बदलाव हुआ है। डेवोन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं टॉस जीतने के बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ये एक अच्छा विकेट लग रहा है। हम शुरुआत में थोड़ा दबाव बनाना चाहते हैं। उम्मीद है कि बाद में ये अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा। हम जीतना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम जीतना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हम बाद में लाहौर में होंगे लेकिन हमारा काम यहां अपना काम करना है।  

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, अगर टॉस उनके हक में होता तो वह पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। पहले बल्लेबाजी करना ही चाहता था, देखना चाहता था कि हम शुरुआत में क्या कर सकते हैं और फिर अपने गेंदबाजों को चुनौती दे सकते हैं क्योंकि हमने दोनों मैचों में पीछा किया है। रोहित ने आगे बताया कि उनकी रणनीति पिछले मैचों जैसी ही रहेगी। वे उसी तरह खेलने की कोशिश करेंगे। ये सब साझेदारी में गेंदबाजी करने के बारे में है, दोनों मैचों में हमने मिलकर 19 विकेट लिए हैं। हमारे स्पिनरों ने उन्हें अच्छी तरह से रोका है और फिर तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए हैं।

 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा  (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर  (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
 
 
 
 

Loading

Back
Messenger