Breaking News

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया प्रबंधन रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप  सिंह को मौका दे सकता है। न्यूजीलैंड की टीम में पांच बाएं बल्लेबाजों की मौजूदगी और पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को आई हल्की चोट के कारण टीम मैनेजमेंट ये फैसला कर सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला चैंपियंस का आखिरी लीग मैच है।
शुक्रवार को अभ्या सत्र को संकेत माने तो पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप इस मैच में शमी की जगह खेल सकते हैं। उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी अभ्यास किया और 13 ओवर डाले। शमी ने छोटे  रनअप के साथ सिर्फ 6 सात ओवर फेंके। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को पिंडली में हल्की परेशानी हुई थी। पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी के मैच में शमी को तीसरे ओवर के बाद ही फिजियो से दाहिने पैर में इलाज कराना पड़ा था। 
अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के हावभाव से लग रहा था कि भारत सेमीफाइनल से पहले शमी को ब्रेक दे सकता है। केएल राहुल ने मीडिया को बताया कि विजयी संयोजन में बदलाव होगा या नहीं कहा नहीं जा सकता है लेकिन सहायक कोच टेन डोइशे ने शाम को संकेत दिया कि गेंदबाजी संयोजन में बदलाव हो सकता है। 

11 total views , 1 views today

Back
Messenger