Breaking News

IND vs NZ Semifinal: ‘भारत में हमेशा दबाव…’ न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का बयान

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी भिड़ंत होगी। इसके लिए पूरी टीम इंडिया तैयार है। कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि न्यूजीलैंड सबसे ज्यादा अनुशासित टीमों में से एक है। लेकिन भारत भी उनकी तरह विरोधी टीम की मानसिकता को समझता है। 
वर्ल्ड कप 2019 के बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए  तैयार हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीम की रणनीति के बारे में बताया। 
दरअसल, रोहित शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि, पहले गेम से लेकर आखिरी गेम तक, जब भी आप वर्ल्ड कप खेल रहे हो, आप पर दबाव होगा। लेकिन जिस तरह से हमने दबाव को संभाला है, वह सराहनीय है। हम इसे जारी रखना चाहते हैं। भारत में आप पर हमेशा दबाव होगा, हम बाहरी शोर सुनने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहते हैं। 
वहीं भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने छठे गेंदबाजी विकल्प के बारे में कहा कि, जैसे ही हार्दिक पांड्या घायल हुए, हमारा संयोजन बदल गया। गेम नंबर एक के बाद से हम गेंदबाज के लिए दूसरों का भी इस्तेमाल करना चाहते थे। विकल्प होना अच्छा है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे सामने इसका इस्तेमाल करने की स्थिति ही नहीं आएगी। 

Loading

Back
Messenger