भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज यानी की 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि सौरव गांगुली ‘क्रिकेट के दादा’ के नाम से मशहूर हैं। इसके अलावा उन्हें बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है। गांगुली की अगुवाई में इंडियन टीम ने कई ऐतिहासिक मुकाबले अपने नाम किए। वर्तमान समय में वह लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक हैं। वह पैसे और शोहरत में किसी से पीछे नहीं है। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सौरव गांगुली के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में…
जन्म और परिवार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 8 जुलाई 1972 को गांगुली का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम चंडीदास गांगुली और माता का नाम निरुपा गांगुली था। इसके अलावा इनके बड़े भाई का नाम स्नेहाशीष गांगुली था। वहीं इनकी पत्नी का नाम डोना गांगुली और बेटी का नाम सना है। सौरव गांगुली के पिता चंडीदास एक सफल व्यवसायी थे।
कॅरियर
सौरव गांगुली ने अंडर-19 क्रिकेट से लेकर सीनियर टीम तक अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बता दें कि साल 2003 में उनकी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। इस दौरान कोच ग्रेग चैपल के साथ उनका विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा था। जिस कारण से वह टीम से बाहर हो गए थे और इस तरह से उनका पूरा कॅरियर बर्बाद हो गया। क्रिकेट जगत में सौरव गांगुली के चाहने वाले लोग उन्हें प्यार से ‘दादा’ कहकर बुलाते हैं। गांगुली की अगुवाई में इंडियन टीम ने कई ऐतिहासिक मुकाबले अपने नाम किए। उनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे टूर्नामेंट में जीत हासिल की। फिर इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया।
इसके बाद साल 2005 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। साल 2002 में जिम्बाब्वे की टीम भारतीय दौरे पर आई थी। इस दौरान फरीदाबाद में जीत के लिए विपक्षी टीम को 275 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डगलस मरेलियर अपनी फॉर्म में चल रहे थे। जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी 4 गेंदों में 5 रनों की जरूरत थी और एक विकेट बाकी था। तभी रणनीति के तहत पमेलो बंगवा ड्रेसिंग रूम से पानी लेकर मैदान में आए। लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को पानी देने की जगह मैदान पर बातचीत करनी शुरू कर दी। इस बात पर सौरव गांगुली काफी खफा हो गए थे। इसके चलते उन्होंने मैदान में बल्लेबाजी कर रहे दोनों क्रिकेटरों को दूर खड़ा कर दिया।
जब शर्ट निकालकर मनाया जश्न
सौरव गांगुली मैदान में भी अपना बदला लेना नहीं भूलते थे। बता दें कि ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। तभी जब इंडियन टीम ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया तो गांगुली ने अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराते हुए जश्न मनाने लगे। उनके इस सेलिब्रेशन को कोई भूल नहीं सकता है। इस बात पर जब गांगुली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भारतीय दौरे पर अपनी जर्सी उतारकर जश्न मनाया था। ऐसे में गांगुली भी इस तरह से उन्हें जवाब देना चाहते थे।
भारतीय टीम के लिए सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मैच खेलते हुए 18575 रन बनाए हैं। इसके अलावा गांगुली ने इन मुकाबलों में 132 विकेट चटकाए थे। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलते हुए गांगुली ने 188 पारियों में 7212 रन बनाए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 311 मैच खेलते हुए 41.0 की औसत से 11,363 रन बनाए हैं। बता दें कि सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 32 और वनडे में 100 विकेट दर्ज है।