Breaking News

Indian Super League का फाइनल चार मई को, प्ले ऑफ 19 अप्रैल से

मुंबई । इंडियन सुपर लीग 2023-24 सत्र का फाइनल चार मई को खेला जाएगा जबकि इस फुटबॉल लीग के प्ले ऑफ मुकाबले 19 अप्रैल से शुरू होंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने बताया कि फाइनल के स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।
 
आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘सत्र का फाइनल चार मई को होगा। फाइनल में जगह बनाने की जंग की शुरुआत 19 अप्रैल को प्ले ऑफ मुकाबलों के साथ होगी। सेमीफाइनल मुकाबले अपने और विरोधी के मैदान पर होने वाले मैचों के प्रारूप में खेले जाएंगे।’’
लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक चरण का नॉकआउट मुकाबला होगा जिससे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दो अन्य टीम का फैसला होगा। प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली छह टीम पहले ही तय हो चुकी हैं। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान लीग विजेता शील्ड जीतने की दौड़ में हैं। चेन्नईयिन एसफसी, ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरल ब्लास्टर्स एफसी भी प्ले ऑफ में जगह बना चुके हैं।

Loading

Back
Messenger