भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। सेमी फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने जा रहा है। 15 नवंबर को होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह बेहद अहम मुकाबले दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह है पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार नौ मैच जीते हैं और इस वर्ल्ड कप में इतिहास रचा है। इस वर्ल्ड कप में पिछले बार न्यूजीलैंड और भारत के बीच में मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से न्यू को हराया था। दोनों टीमों के बीच यह नॉकआउट मैच खेला गया था। अब दोनों टीम में सेमीफाइनल में आमने-सामने आने के लिए तैयार है।
सेमी फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। न्यू की टीम में कई ऐसे प्लेयर्स है जो इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए जरूरी होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जल्दी पवेलियन भेजा जाए।
केन विलियमसन
न्यू की टीम के कप्तान के इन विलियमसन इंजरी से उबर चुके हैं। केन विलियमसन न्यू की टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में की इन विलियमसन छोटे थे इस कारण वह मैच नहीं खेल पाए थे। आंकड़ों पर गौर करें तो केन विलियमसन अब तक भारत में कुल 28 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 43.12 की औसत से 1078 रन बनाए हैं। 28 वनडे माचो के दौरान केन के बल्ले से 9 अर्ध शतक और एक शतकीय पारी भी निकली है। वही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में केन विलियमसन का बल्ला जमकर चलता है। 2019 के वर्ल्ड कप सेमी फाइनल और 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में विलियमसन ने बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी कर भारत को परेशान किया था।
ट्रेंट बोल्ट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से भारतीय खिलाड़ियों को सावधान रहना पड़ेगा। ट्रेंड आमतौर पर भारत के ओपनर और स्टार बल्लेबाजों को निशाना बनाते हैं। ट्रेंड ने रोहित शर्मा को चार विराट कोहली को तीन बार पवेलियन लौट आया है। ट्रेंड भारत के खिलाफ 14 वनडे मैच में 25 विकेट ले चुके हैं। वर्तमान में जारी वर्ल्ड कप में 9 माचो में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।
रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छाए हुए हैं। जो मैच में रचिन कल 565 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक आ चुके हैं। भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में उन्होंने 75 रन बनाए थे। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रचित भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।
मिशेल सेंटनर
बाएं हाथ की ऑलराउंडर खिलाड़ी नीचे सेंटेनर भारतीय टीम को परेशान करने में माहिर है। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैच खेल कर 16 विकेट चटकाए हैं। अब तक वह कल 94 रन बना चुकी है। भारत के खिलाफ भी उनका आंकड़ा काफी मजबूत है। भारत के खिलाफ 22 वनडे मैच खेलने वाले सेंटनर ने 14 विकेट चटकाए हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन
लॉकी फर्ग्यूसन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 6 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 6 मैचो में 10 विकेट लिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए वह परेशानी का सबब बन सकते हैं।