Breaking News

INDw vs SAw: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 23 रनों से हरा दिया है। तीन हार के साथ साउथ अफ्रीकी त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गई। भारत रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। वहीं भारत की इस जीत में अहम योगदान जेमिमा रॉड्रिग्स (123) की शतकीय, दीप्ति शर्मा (93) और स्मृति मंधाना (51) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमनजोत कौर का रहा। 
338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है और उसने अपना पहला विकेट लारा गुडॉल रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मियान स्मिट ने तेजमिन ब्रिट्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 15वें ओवर में अमनजोत कौर ने तेजमिन ब्रिट्स (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 
मियान स्मिट (39) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। नोंडुमिसो शंघासे (36) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। सिनालो जाफ्टा (21) रन बनाकर आउट हुई। एन डर्कसन ने 80 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (81) रन बनाए। कप्तान क्लोई ट्राइऑन 43 गेंदों में (67) रन को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 48 ओवर के बाद कम रोशनी को लेकर अंपायर हरमप्रीत कौर और बल्लेबाजों से बात की। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है। रोशनी में सुधर के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात पर विकेट पर 314 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रनों से हार गई। नडीन डी क्लर्क (22) और सुने लूस (दो) रन बनाकर नाबाद रही। 

Loading

Back
Messenger