इडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, ये दूसरा मौका है इस सीजन में जब दोनों के बीच भिड़ंत हो रही है। इससे पहले मैच में केकेआर ने डीसी को 106 रन से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार दिल्ली अपना पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगी।
वहीं पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैच में 5 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके पास 10 अंक हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ छठवें स्थान पर है। उसके पास भी 10 अंक हैं, लेकिन कम रन रेट के आधार पर वह पीछे है।
दोनों टीमों में तुलना की जाए तो कोलकाता दिल्ली के मुकाबले बेहतर टीम है, लेकिन जब दूसरी टीम हावी होकर खेलती है नाइट राइडर्स दवाब में आ जाते हैं। पिछले कुछ मैचों में कोलकाता के साथ यही हुआ। हालांकि, मैरिट पर खेले तो केकेआर दिल्ली को हरा सकती है। लेकिन दिल्ली भी बेहतरीन लय में दिख रही है।