Breaking News

IPL 2024: टिम डेविड और कीरॉन पोलार्ड ने 2 दिन पहले की गलती, अब भुगतनी पड़ी सजा

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरॉन पोलार्ड पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से कार्रवाई हुई है। पोलार्ड और टिम डेविड ने बीते 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टाइम आउट को लेकर अंपायर से बहस की थी। इसी गलती के कारण अब पोलार्ड और डेविड पर मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। 
डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहित के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और कोच पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। 
पोलार्ड और डेविड पर ये कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुई, जिसमें डगआउट में बैठे ये दोनों कथित तौर पर सूर्यकुमार यादव को DRS मांगने में अवैध रूप से मदद करते पकड़े गए थे। 
ये मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान हुआ था। अर्शदीप सिंह की एक गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर थी। ट्रामलाइन के बेहद करीब थी। तब सूर्यकुमार 67 रन पर खेल रहे थे और उन्होंने इस गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की। अंपायर ने इसे वैध डिलीवरी माना। हालांकि कैमरे ने ध्यान एमआई डगआउट की और स्थानांतरित कर दिया, जहां मुख्य कोच मार्क बाउचर को सूर्यकुमार यादव को इशारा करते हुए देखा गया कि ये वाइड है और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड के साथ टिम डेविड को बल्लेबाज से रिव्यू लेने का आग्रह करते देखा गया। 

Loading

Back
Messenger