रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2024 के पॉइंटर्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर है। आरसीबी अपने इसी प्रदर्शन के चलते सालों से आलोचनाओं का शिकार होती आ रही है। आईपीएल के 17वें सीजन में भी टीम की हालात खस्ता है।
आरसीबी ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे महज एक में जीत नसीब हुई है जबकि 5 में हार का मुंह देखना पड़ रहा है। उन्हीं से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स है, जो 6 मुकाबलों में सिर्फ दो मैच ही जीती है जबकि चार में हार झेली है। इसके अलावा आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
RCB ने IPL 2024 में खिलाए 19 खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक अपने 6 मैचों में 19 खिलाड़ी खिलाए हैं। ये टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर खिलाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। इनसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स है, जिन्होंने अभी तक इस सीजन में 20 खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं। इतने खिलाड़ियों को मौका देने के बाद भी दोनों टीमों का प्रदर्शन फिसड्डी है।
आईपीएल की बात करें तो इस लीग में ज्यादातर 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड हो सकता है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड होता है। वहीं लीग में इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम भी होता है। जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं होता है। इन नियमों के चलते लीग में ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिल जाता है। लेकिन आरसीबी के लिए इस नियम से भी प्रदर्शन में कोई फायदा नहीं है।