Breaking News

IPL 2025 MS Dhoni: एमएस धोनी आउट थे या नहीं? अंपायर के फैसले से मचा बवाल

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 के 25वें मकुाबले में भी बुरा हाल हो गया। केकेआर ने उसे महज 103 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस दौरान कप्तान एमएस धोनी महज 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। धोनी के आउट होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की गईं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी धोनी के विकेट पर सवाल उठाए हैं। 
धोनी केकेआर के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी को ग्राउंड अंपायर ने आउट दिया। लेकिन फिर धोनी ने डीआरएस ले लिया। थर्ड अंपायर ने भी धोनी को आउट करार दिया। रिव्यू के दौरान गेंद जब बैट के पास से गुजरी तो स्क्रीन पर स्पाइक्स दिखीं। लेकिन फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया। 
वहीं अब एमए धोनी के विकेट को लेकर कमेंटेटर्स ने भी काफी चर्चा की। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो स्पाइक्स दिखी है। इस पर अंबाती रायुडू ने सिद्धू को जवाब देते हुए कहा कि, अंपायर्स का फैसला है ये वही जानें। 
क्रिकेट मैदान पर अपंयार का फैसला सर्वमान्य होता है। अगर नियम की बात करें तो, अंपायर ने धोनी को आउट करार दिया। लिहाजा वे आउट थे। जब ग्राउंड अंपायर किसी खिलाड़ी को आउट करार देता है तो वह रिव्यू ले सकता है। जब खिलाड़ी रिव्यू लेता है तो फैसला थर्ड अपंायर के पास जाता है। बाद में जो फैसला थर्ड अंपायर देता है वह आखिरी होता है।

Loading

Back
Messenger