Breaking News

KKR vs RR Highlights: सांसे रोक देने वाले मैच में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को महज 1 रन से हरा दिया। सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता ने 11 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम छठे पायदान पर पहुंच गई।
 केकेआर की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 205 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन 20 रन वैभव अरोड़ा ने खर्च कर दिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 और टाई के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन दूसरे रन पर जोफ्रा आर्चर रन आउट हो गए। आंद्रे रसेल ने इस मैच में 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं रियान पराग 95 रन बनाकर आउट हो गए थे। 
 
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 71 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रियान पराग ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से उबारा। रियान ने इस दौरान मोईन अली के ओवर पर लगातार पांच छक्के जड़े। इस साझेदारी को हर्षित राणा ने हेटमायर को आउट कर तोड़ा जो 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद हर्षित ने रियान को भी अपना शिकार बनाया। रियान शतक पूरा नहीं कर सके और 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 
इस जीत के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। केकेआर ने 11 मैचों में पांच जीत, पांच हार और एक बेनतीजा के साथ 11 अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। दूसरी ओर, पहले ही अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम आठवें स्थान पर है। राजस्थान ने 12 मैचों में तीन में जीत दर्ज की और उसे 9 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। 

Loading

Back
Messenger