Breaking News

LSG vs GT: Shubman Gill ने रचा इतिहास, आईपीएल में ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 38 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक सिक्स भी निकला। उन्होंने 31 गेंदों में पचास रन पूरे कर लिए थे। ये स्टार बल्लेबाज गिल के आईपीएल करियर का 22वां फिफ्टी है। उन्होंने 31 गेंदों में पचास रन पूरे कर लिए थे। ये स्टार बल्लेबाज गिल के आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। उन्होंने डबल धमाल मचाया है। 
दरअसल, 25 वर्षीय गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए दो हजार रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनके बाद जीटी के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए हैं। वहीं, गिल ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 109 आईपीएल मैचों में 3424 रन जोड़ चुके हैं। 
 
 वहीं गिल ने पोलार्ड को 22वें स्थान पर खिसका दिया है, जिन्होंने आईपीएल में 189 मैच खेलने के बाद 3412 रन बटोरे। पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा कोहली 258 मुकाबलों में 8190 रन बना चुके हैं। एलएसजी और जीटी मैच की बात करें तो गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पूर्व सलामी बल्लेबाज शिकर धवन (6769) और रोहित शर्मा (6666) तीसरे स्थान पर हैं।
 
एलएसजी वर्सेस जीटी मैच की बात करें तो गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जीटी के टॉस गंवाने के बाद गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की। गिल 13वें ओवर में तेज गेंदबाज आवेश खान का शिकार बने। उन्होंने एडेन मार्करम को कैच धमाया। सुदर्शन की पारी का 14वें ओवर में हुआ। स्पिनर रवि बिश्नोई ने सुदर्शन को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 27 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के दम पर 56 रन जुटाए। जोस बटलर ने 16 और वॉशिंगटन सुंदर ने 2 रन बनाए।  

Loading

Back
Messenger