आईपीएल 2025 का लगभग आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। 19 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें चंद मिनटों के भीतर ऑरेंज कैप का लीडर बदला हुआ नजर आया। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए थे, लेकिन अब लखनऊ के निकोलस पूरन फिर से टॉप पर विराजमान हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पूरन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रन बनाए, जिससे आईपीएल 2025 में उनके कुल रनों की संख्या 365 रन हो गई थी। वहीं निकोलस पूरन ने 7 पारियों में 357 रन बना लिए थे। राजस्थान के खिलाफ मैच में जैसे ही पूरन ने 9 रन बनाए, उन्होंने सुदर्शन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप वापस छीन ली थी। चूंकि उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 11 रन बनाए, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रनों की संख्या 368 रन हो गई है।
इसके साथ ही ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन और निकोलस पूरन के बीच अब सिर्फ 3 रनों का अंतर रह गया है। पूरन ने 368 रन बना लिए हैं, वहीं साई सुदर्शन के अभी कुल 365 रन हैं।
पर्पल कैप के दावेदार
गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और इस सीजन की पर्पल कैप अपने नाम कर ली। कृष्णा ने अब तक सात मैचों में 14.35 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद को पछाड़ा है। जिनके भी 14 विकेट हैं, लेकिन औसत के मामले में कृष्णा आगे हैं। तीसरे स्थान पर आरसीबी के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। साई किशोर और कुलदीप यादव के नाम 11-11 विकेट हैं और वे पांचवें और छठे नंबर पर बने हुए हैं।