PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हो रही है। आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टीम ने जेवियर बार्टलेट और जोश इंगलिश को मौका दिया है। केकेआर ने ऑलराउंडर मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब जीत की राह पर लौटना चाहेगी। पंजाब को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। जिस कारण वह अंका तालिका में छठे पायदान पर है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदा। ऐसे में केकेआर के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे। केकेआर ने 6 में से 3 मैच गंवाए हैं और तालिका में पांचवें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।