पिछले 17 सालों से खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अगर इस आईपीएल 2025 में अपना अभियान फिर से ट्रैक पर लाना है तो उसे पंजाब किंग्स को पटखनी देनी होगी। अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स से घर पर हार झेलने वाली आरसीबी को रविवार, 20 अप्रैल को दमदार खेल दिखाना होगा। 48 घंटे के अंदर दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी और ये भिड़ंत न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होने वाले मैच में उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
आरसीबी के पास फिल साल्ट, विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं लेकिन उनके पास वापसी करने का बहुत कम समय है। पाटीदार ने बेंगलुरू में पंजाब के हाथों पराजय के लिए बल्लेबाजों की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि, विकेट शुरू में बहुत अनुकूल नहीं था, लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। साझेदारी निभाना अहम था लेकिन हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। ये हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है।
आरसीबी अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और अगर उसे टॉप चार में जगह बनाए रखनी है तो उसके बल्लेबाजों को जल्द से जल्द अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। आरसीबी विस्फोटक शुरुआत प्रदान करने के लिए साल्ट और कोहली पर भरोसा करेगी और मध्य क्रम में स्थिरता प्रदान करने के लिए पाटीदार, लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और डेविड पर जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी के मोर्चे पर, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार आक्रमण की अगुवाई करेंगे, लेकिन उन्हें यश दयाल, क्रुणाल और सुयश शर्मा जैसे गेदंबाजों से अधिक सहयोग की जरूरत पड़ेगी।