Breaking News

RCB vs CSK: आरसीबी की नैया को नहीं बचा पाएंगे 16 अंक भी, सीएसके को हराकर भी नहीं मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, जानें क्यों?

आज, 3 मई को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सीएसके के पास अब गंवाने को कुछ नहीं बचा है लेकिन आरसीबी की नैया अभी भी दांव पर है। चेन्नई किसी भी हाल में आरसीबी का समीकरण खराब करना चाहेगी। इस लिस्ट में आरसीबी उनकी पहली शिकार बन सकती है। वहीं बेंगलुरु की नजरें सीएसके को मात देकर 16 अंक तक पहुंचने पर होगी, लेकिन ये 16 अंक भी उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला पाएंगे। 
16 अंक के बावजूद आरसीबी की नैया खतरे में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अगर आरसीबी आज के मुकाबले में सीएसके को हरा देती है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच जाएगी और उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे। 16 अंकों के बावजूद आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि, अभी भी उनके अलावा 6 टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। 
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद तीन ही ऐसी टीमें हैं जो 16 अंकों तक नहीं पहुंच सकती। यही कारण है कि आरसीबी को 16 पॉइंट्स होने  के बाद भी आज प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा। 
किसी भी टीम के आगे क्वालीफाई का मार्क तब तक नहीं लगेगा जब तक वह एक तय अंक तक लीग स्टेज में शामिल 10 से ज्यादा 4 टीमें ना पहुंच पाए। 

Loading

Back
Messenger