Breaking News

IPL 2025: वानखेड़े में रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बॉन्ड की हो रही तारीफ, देखें वीडियो

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट गए हैं। उन्होंने रविवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने मुंबई के लिए वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और 6 छक्के भी  जड़े। उन्होंने 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की और एमआई को 9 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने रियान रिकेल्टन के संग पहले विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है जो हिटमैन की बैटिंग के समय का है। 
दरअसल, रोहित बैटिंग के दौरान सीएसके के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी से बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई? फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन रोहित और धोनी के बॉन्ड की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि, रोहित का इंटरनेशनल करियर धोनी की कप्तानी में परवान चढ़ा। रोहित ने कई साल पहले कहा था कि, मुझे लगता है कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में पारी शुरू करने के फैसले ने मेरा करियर बदल दिया और ये फैसला एमएस धोनी ने किया था। इसके बाद मैं बेहतर बल्लेबाज बन गया। रोहित ने पहली बार 2013 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीजन के दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई की। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने धमाकेदार के बाद रोहित ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया। रोहित इस मैच पहले 6 पारियों में 0,8,13,17,18 और 26 रन ही बना पाए थे। रोहित ने कहा कि, लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है। मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना अहम था। जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं। 

Loading

Back
Messenger