Breaking News

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू में छक्का लगाकर रचा इतिहास, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए यादगार पल होता है। इस अनोखे क्लब में अब तक 10 बल्लेबाज शामिल हो चुके हैं और इस सूची में ताजा नाम है 14 वर्षीय साल के वैभव सूर्यवंशी का है जिन्होंने मौजूदा आईपीएल सीजन में ये कारनामा किया है। 
इस उपलब्धि की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रॉब क्विनी ने की जिन्होंने 2009 में अपनी पहली गेंद पर छ्काक जड़ा। इसके बाद केवॉन कूपर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, अनिकेत चौधरी, जावोन रियरलेस, सिद्धेश लाड, महेश तीक्षणा और समीर रिजवनी ने इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया। 
वैभव सूर्यवंशी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं उन्होंने ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले वैभव न केवल इस सूची के 10वें बल्लेबाज बने बल्कि आईपीएल के सबसे युवा डेब्यूटेंट भी हैं। 

Loading

Back
Messenger