आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ब्ललेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है।
फिलहाल, दोनों टीमें इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म में हैं, मुंबई ने अपने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद के भी आंकड़े समान हैं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम केवल नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस से पीछे है।