Breaking News

KKR vs RR: आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, 22 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, आईपीएल में रचा इतिहास

आईपीएल 2025 के 53वें मैच में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ईडन गार्डन में मसल पावर देखने को मिला। रसेल की ये पारी तब टीम के लिए सामने आई जबकि अजिंक्य रहाणे को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रसेल की इस पारी के दम पर कोलकाता ने राजस्थान के सामने 200 रन का स्कोर खड़ा किया। 
रसेल ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ पहली 9 गेंदों पर 2 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 13 गेंदों पर 49 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। रसेल का इस सीजन में ये पहला अर्धशतक था। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने ईडन गार्डन मैदान पर खास रिकॉर्ड बनाया और गंभीर व उथप्पा की खास लिस्ट में शामिल हो गए। 
रसेल ने राजस्थान के खिलाफ 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 6 छक्के साथ ही 4 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। रसेल ने अपनी इस पारी के दम पर ईडन गार्डन मैदान पर 1000 रन भी पूरे कर लिए। आईपीएल में रसेल से पहले इस मैदान पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा  ने किया था। रसेल अब ऐसा करने वाले इन दोनों के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए। 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में रसेल की अर्धशतकीय पारी के अलावा टीम के ओपनर गुरबाज ने 35 रन की अहम पारी खेली जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी आखिरी समय पर 6 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger