Breaking News

Mayank Yadav की जल्द होगी धमाकेदार वापसी, फिटनेस पर आया ताजा अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ऋषभ पंत की  कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक खेले 7 मैचों में चार जीत दर्ज की हैं। तेज गेदंबाजी में शार्दुल ठाकुर के अलावा लखनऊ के लिए कोई अन्य गेंदबाज अधिक प्रभावी साबित नहीं हुआ है। इस बीच लखनऊ के लिए अच्छी खबर ये है कि, मंयक यादव ने लखनऊ टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि मयंक आने वाले शनिवार के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं। 
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मयंक यादव का होटल में स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने होटल स्टाफ के सदस्यों को ऑटोग्राफ भी दिया। याद दिला दें कि 22 वर्षीय मयंक कमर की चोट से जूझते रहे हैं और अक्टूबर 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं। इसी चोट के कारण उन्हें पूरा डोमेस्टिक सीजन मिस करना पड़ा, वो तभी से बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिकवर कर रहे थे। 
अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बताया ता कि मयंक यादव 90-95 प्रतिशत फिट हो गए हैं और बहुत जल्द लखनऊ टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे। अब मयंक के लखनऊ टीम के कैम्प को जॉाइन करने से टीम के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी। 
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मैच खेले थे, जहां उन्होंने अपनी घातक स्पीड से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। उन्हें चार में से 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। अभी शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और आवेश खान लखनऊ टीम में तेज गेंदबाजी का भार संभाल रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger