मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां, रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। एमआई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं किया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को शामिल किया है। संदीप अनफिट हैं।
हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली मुंबई टीम मौजूदा सीजन में पहली बार घर में खेल रही है। हार्दिक ब्रिगेड को मौजूदा सीजन में पहली जीत की तलाश है। एमआई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट जबकि दूसरे मुकाबले में सनराजर्स से हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी। राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से मात दी और दिल्ली को 12 रन से हराया। फिलहाल आर अश्विन अपना 200वां मैच खेल रहे हैं।