Breaking News

Miami Open: रादुकानू, स्टीफंस और मर्रे टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर

मियामी गार्डन्स। पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन एमा रादुकानू और सलोनी स्टीफंस मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई जबकि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक को पसली की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा।
अमेरिकी ओपन में 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रिस्कु ने रादुकानू को 6-3, 3-6, 6-2 से पराजित किया। आंद्रिस्कु का अगला मुकाबला दसवीं रैंकिंग की मरिया सक्कारी से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

इसे भी पढ़ें: Swiss Open: सिंधू, प्रणय टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में शेल्बी रोजर्स ने स्टीफंस को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। रोजर्स का सामना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से होगा।
इस बीच पुरुष वर्ग में दुसान लाजोविच ने तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मर्रे को 6-4, 7-5 से हराया।

Loading

Back
Messenger