Breaking News

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मोहम्मद शमी ने किया रिएक्ट, सेना की शान में पढ़े कसीदे

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम का बदला ले लिया है। सेना के इस जॉइंट ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। सेना की कार्रवाई को पूरा देश सलाम कर रहा हैं। टीम अंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब सेना की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में फतेह मोमेंट दिखा। 
शमी ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रतिकूलता को शक्तिशाली फतेह मोमेंट में बदल दिया। भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। जय हिन्द।

वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि, अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उसपर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ। जय हिन्द। ऑपरेशन सिंदूर क्या नाम है। 

वहीं युवराज सिंह ने लिखा कि, हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है। हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिए खतरा है। समरसता चाहने वाले वर्ल्ड में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। 

Loading

Back
Messenger