Breaking News

श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट झटकने के बाद शमी ने मनाया जश्न तो पाकिस्तान ने उगल दिया जहर, जानें क्यों?

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की। रोहित ब्रिगेड ने श्रीलंका को 302 रन से मात दी। वहीं टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम रोल रहा है। शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। जिसके बाद शमी का जश्न मनाया तो पाकिस्तान ने जहर उगलना शुरू कर दिया। 
दरअसल, शमी ने टूर्नामेंट में दूसरी बार पांच विकेट झटके, 3 मैचों में उनके 14 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड कप में वह भारत के  सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने जहीर खान और जवागत श्रीनाथ के 44-44 विकेट के रिकॉर्ड तोड़ कर शमी के नाम 45 विकेट हो गए हैं। 
श्रीलंका के खिलाफ शमी ने पांच विकेट झटकने का जश्न खास अंदाज में मनाया। इस दौरान वो भावुक भी हो गए। उन्होंने पांचवें शिकार कसुन रजीथा बने। वह स्लिप में गिल के हाथों आउट हुए, विकेट लेने के बाद शमी घुटने के बल जमीन पर बैठ गए और ईश्वर का आभार व्यक्त किया। हालांकि, पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों को ये पचा नहीं, उनका आरोप है कि शमी सजदा करने वाले थे, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। 

इस दौरान कुछ पाकिस्तानियों  का कहना है कि, शमी ने सजदा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें याद आया कि वह भारतीय हैं और इसके लिए उनकी आलोचना होगी। 

वहीं भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 7 मैचों में उसके 14 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। 

Loading

Back
Messenger