Breaking News

DC के कोच ने केएल राहुल की जमकर की तारीफ, कहा- उनकी प्रतिबद्धता पर फिदा हूं…

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी केएल राहुल पर फिदा हो गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए स्टार बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और आईपीएल के दौरान इंग्लैंड दौरे को लेकर राहुल ने उनसे क्या कहा ये भी उन्होंने बताया। 
बता दें कि, केएल राहुल मार्च में पिता बने। 24 मार्च उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया। मई में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आर अश्विन पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। सामने भारत का अहम दौरा था, इंग्लैंड दौरा। 5 टेस्ट मैच की सीरीज। दिग्गजों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हो गए। जिम्मेदारी बढ़ गई। अपेक्षाएं बढ़ गईं। उन्होंने निराश भी नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ा। अहम मौकों पर युवा कप्तान शुभमन गिल का मार्गदर्शन किया। सीनियर होने का अपना फर्ज भी निभाया। 
लेकिन क्या ये सब कुछ इतना आसान था। कोई खिलाड़ी अगर पिता बना है तो नन्हें कदमों को चूमना चाहता है। अपनी पत्नी के साथ ऐसे समय में उस पल को जीना चाहता है समय बिताना चाहता है। लेकिन केएल राहुल ने जो फैसला किया उस पर हेमंग बदानी को नाज है। 
बदानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मुझे ये बहुत पसंद आया कि वह ऐसा शख्स है जिसने कहा कि, मैं इंग्लैंड जल्दी जाना चाहता हूं। मैं वहां साइड गेम खेलना चाहता हूं। उसने शतक जड़ा, वो भूल जाइए, वह तो बाद में आया। इरादा क्या है, ये मायने रखता है। वहां जल्दी पहुंचने, पूरी तरह तैयार होने, टीम के साथ होने का इरादा। ये मत भूलिए कि वह नया-नया पिता बना है और ये मत सोचिए कि अभी उसका बच्चा उसके साथ सफर कर सकता है। इसलिए उसके लिए कहा कि, देश मेरे बच्चे से ऊपर है। बहुत बड़ी बात है। बहुत बड़ा फैसला है। 
बदानी ने कहा कि, वह आसानी से कह सकता था कि मैं कोई साइड गेम नहीं खेलूंगा। मैं सीधे टेस्ट मैच के लिए पहुंचूंगा। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। केएल राहुल ने इंग्लैंड में इंडिया और इंडिया ए के बीच इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेला।

Loading

Back
Messenger