Breaking News

ODI World Cup 2023 : क्वालीफायर मुकाबलों की होगी शुरुआत, 10 टीमों के बीच होंगे 34 मुकाबले

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। फैंस क्रिकेट के इस महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। विश्व कप की शुरुआत होने में अधिक समय नहीं बचा है। विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले अब 18 जून से खेले जाने है। क्वालीफायर राउंड के लिए कुल 10 टीमों के बीच भिड़ंत होनी है।

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुके है। अब विश्व कप के लिए दो टीमों की जगह है, जिसमें कुल 10 टीमें अपनी किस्मत आजमाएंगी। इन 10 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे जिनकी शुरुआत 18 जून से होगी। सभी टीमों के बीच 18 जून से नौ जुलाई तक क्वालिफाइंग राउंड के तहत मुकाबले खेले जाएंगे।

इन 10 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस क्वालीफाइंग राउंड में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए आठ टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी है। विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए दो टीमों की जगह अभी खाली है। इन दो जगहों के लिए 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीम क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेंगी। बता दें कि इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पांच टीमें हैं जिसमें वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीम शामिल है।

ये है क्वालीफाइंग राउंड का फॉर्मेट
सबसे पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप में मौजूद अन्य टीमों के साथ एक बार भिड़ेंगी यानी सभी टीमों का एक दूसरे के साथ एक मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में 27 जन तक 20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुपों की शीर्ष तीन टीमों को मिलाकर छह टीमों को सुपर 6 में जगह मिलेगी। सुपर 6 की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। ये मुकाबला उन टीमों के बीच खेले जाएंगे जिन्होंने ग्रुप स्टेज में एक दूसरे का सामना नहीं किया था। इसके बाद टीमें फाइनल खेलने के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली दोनों ही टीमें विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इन टीमों को विश्व कप 2023 खेलने के लिए नौवां और 10वां स्थान मिलेगा। 

Loading

Back
Messenger