पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि, भारत वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से अपनी टीम तैयार नहीं कर पाया है। जबकि उसकी तुलना में पाकिस्तान टीम कहीं ज्यादा संतुलित टीम है। दरअसल आगामी एशिया कप औऱ फिर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी।
पाकिस्तान टीम भारत से बेहतर
भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को पहले एशिया कप में फिर 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इन मुकाबलों से पहले ही दोनों टीमों के विश्लेषण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पाक दिग्गज सरफराज नवाज ने पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम से बेहतर बताया है।
भारत अपना आखिरी कॉम्बिनेशन तैयार करने में असफल
इस दौरान सरफराज ने कहा कि, पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कहीं ज्यादा संतुलित टीम है। भारतीय टीम अभी भी इन बड़े टूर्नामेंट के लिए अपना आखिरी कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है।
नवाज ने आगे कहा, “कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है। कोई भी ढंग का कॉम्बिनेशन नहीं है। मुझेल लगता है कि भारतीय टीम को बनाने के बजाय उसे बर्बाद किया जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि, टीम इंडिाय ना केवल वर्ल्ड कप का मेजबान देश होने के कारण से दबाव में रहेगी बल्कि पिछले 10 सालों में आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने का भी दबाव उन पर होगा। हमेशा बहुत उम्मीदें हैं और जब आप घर पर खेलते हैं तो इससे और दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।