Breaking News

PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच देरी से होगा शुरू, मैच रेफरी Andy Pycroft है बड़ी वजह

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आईसीसी को पत्र लिखे जा रहा है। जिस कारण अब पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जाने वाला मैच एक घंटे देरी से शुरू होगा। जहां मैच 8 बजे शुरू होना था वहीं अब मैच 9 बजे से शुरू होगा। 
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए होटल से सही समय पर नहीं निकली। जिसके बाद एशिया कप बॉयकॉट की अटकलें लगने लगी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच में नौ हैंडशेक विवाद के बाद बॉयकॉट की धमकी दी थी। पाकिस्तान ने विवाद के बाद मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर ऐतराज जताया था। पीसीबी ने टीम के बाकी मैचों में जिम्बाब्वे के इस मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी। पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान और यूएई के बीच आज होने वाले मैच में भी रैफरिंग करनी थी। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि, एंडी पाइक्रॉफ्ट पहले दुबई स्टेडियम पहुंचे लेकिन बाद में उन्हें वापस आईसीसी हेडक्वॉर्टर बुला लिया गया। 
 
बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को मैच से पहले रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर दूसरी बार मेल किया था। आईसीसी ने दूसरी बार भी मांग को खारिज कर दिया। 
इसके बाद पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होटल में रुकने और आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करने को कहा था। ऐसे में इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।  

Loading

Back
Messenger