पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस राऊफ ने कुछ समय पहले ही मॉडल मुजना मसूद मलिक के साथ शादी की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हारिस ने अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है, जिसमें वो और उनकी पत्नी दोनों ही बेहद खुबसूरत दिख रहे है। दोनों का निकाह इस्लामाबाद में 24 दिसंबर को हुआ है।
इसके बाद दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसी बीच शादी के महज एक ही दिन में हारिस रऊफ को अपनी पत्नी को लेकर सफाई पेश करते हुए एक पोस्ट करना पड़ा है। ये पोस्ट सभी फैंस को काफी हैरान कर रहा है।
पत्नी को लेकर पेश की सफाई
बता दें कि हारिस रऊफ को अपनी पत्नी को लेकर सफाई पेश करनी पड़ी है। हारिस ने फैंस को बताया कि उनकी पत्नी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उनकी पत्नी के नाम से किसी तरह का कोई अकाउंट नहीं है। दरअसल उनकी पत्नी के नाम पर सोशल मीडिया अकाउंट होने की बात कही जा रही थी। इसके बाद उन्हें इस संबंध में सफाई देनी पड़ी है।
हारिस रऊफ ने ट्वीट कर बताया कि सभी को नमस्कार, मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी मुजना मसूद मलिक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। उसका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। कृप्या किसी तरह के पोस्ट से सावधान रहें। आप सभी को दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
पत्नी ने लगवाई खास मेहंदी
इस मौके पर शादी के लिए मुजना ने अपने हाथ में खास मेहंदी लगवाई थी। इस मेहंदी में HR150 लिखा था, जिसमें 150 उनकी गेंदबाजी की स्पीड को दर्शाता है। इस शादी में हारिस के कई साथी भी मौजूद रहे थे। इस दौरान अफरीदी के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और उमर अकमल भी नजर आए। हारिस रऊफ पारंपरिक सफेद शेरवानी में नजर आए जबकि उनकी पत्नी ने भी सफेद ड्रेंस पहनी थी, जिसमें सुनहरे रंग की कढ़ाई थी।
बता दें कि हारिस रऊफ इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं बने है। न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज होनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से कराची में होने वाली है।
Hello everyone, I just want to make it clear that my wife, Muzna Masood Malik, is not on any social media platforms. She does not have an official account. Please be cautious of any scams. Thank you so much for all of your prayers and good wishes.