घरेलू क्रिकेट में जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं वहीं स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हिट साबित हुए हैं। आईपीएल 2025 से पहले रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सीएसके की बल्ले बल्ले कर दी है। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र ने महज 2 दिन के भीतर दिल्ली को 10 विकेट से रौंद डाला है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलकर कमाल कर दिया है। उन्होंने पूरे मैच में कुल 12 विकेट झटके और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑप द मैच भी चुना गया है।
रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। उनके घातक स्पेल के बलबूते सौराष्ट्र ने दिल्ली को पहली पारी को 188 रन पर समेट दिया था। वहीं दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट लिए और इस बार दिल्ली की पूरी टीम 94 रनों पर सिमट गई। अब रविंद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास करियर में 135 मैचों में 542 विकेट झटके हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने बैटिंग में भी 38 रनों का योगदान दिया था।
ये साल 2023 के बाद ऐसा पहला मौका था जब जडेजा ने कोई घरेलू मैच खेल रहे थे। जडेजा टीम इंडिया के लिए भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्हें हाल ही में आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में भी जगह मिली है। उन्होंने पिछले वर्ष बैटिंग में 527 रन बनाए और गेंदबाजी में 48 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
जहां एक तरफ सौराष्ट्र के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा ने मैच में 12 विकेट अपने नाम किए। वहीं इसी मैच में ऋषभ पंत दिल्ली टीम के लिए खेल रहे थे। पंत का हाल इतना बुरा रहा कि वो पहली पारी में महज 1 रन बना पाए। पहली पारी में सौराष्ट्र ने 83 रनों की बढ़त प्राप्त की थी। ऐसे में दिल्ली को उम्मीद थी कि पंत सीनियर खिलाड़ी होने का भार संभालते हुए बढ़िया पारी खेलेंगे। वहीं दूसरी पारी में वह महज 17 रन ही बना पाए। आखिर में दिल्ली को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। जिससे उसकी क्वार्टरफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। अब दिल्ली का आखिरी मैच 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेला जाएगा।