Breaking News

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने जड़ा सिक्स, देखें वीडियो

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई है। इस दौरान ऋषभ पंत को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पंत को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इस दौरान पंत भी मैदान पर नजर आए उन्होंने इतना जोरदार छक्का मारा कि स्टेडियम में बनी छत ही टूट गई। पंत के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
ऋषभ पंत पूरी टीम के साथ इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं। नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए पंत ने इतना दमदार शॉट मारा कि स्टेडियम की छत टूट गई। वहीं गेंदबाज भी पंत का छक्का देखकर हैरान रह गया।  
ऋषभ पंत के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अच्छा नहीं रहा। वह आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे लेकिन उसके मुताबिक वह प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके बल्ले से ना तो रन निकले और ना ही वो अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा पाए। पंत ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए। 
पंत के 269 रनों में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं पंत के बल्ले से एक शतक लीग मैचों के आखिरी मुकाबले में आया, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरा आईपीएल सीजन फ्लॉप जाने के बाद अब पंत की फॉर्म वापसी लौट आई है।

Loading

Back
Messenger