Breaking News

Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मना रहे 38वां जन्मदिन, ऐसे शुरू हुआ था क्रिकेट करियर

आज यानी की 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाने जाते हैं और रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। रोहित शर्मा ने विश्व क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है। रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उससे कहीं ज्यादा वह चतुर-चालाक कप्तान हैं। पिछले कुछ सालों के उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर रोहित शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
महाराष्ट्र के नागपुर में 30 अप्रैल 1987 को रोहित शर्मा का जन्म हुआ था। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा था, जोकि एक ट्रांसपोर्ट फर्म में केयरटेकर थे। वहीं उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा था। रोहित शर्मा ने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की।
क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा ने साल 1999 में एक क्रिकेट कैंप जॉइन किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत ऑफ स्पिनर की थी। तब वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर पाते थे। लेकिन कोच दिनेश लाड ने जल्द ही रोहित के बैटिंग टैलेंट को पहचान लिया और उनको नंबर 8 से सीधा पारी का आगाज करने भेज दिया। इस टूर्नामेंट में रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बतौर ओपनर उन्होंने डेब्यू मुकाबले में शतक लगाया।
रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। एक दिवसीय मैचों में रोहित शर्मा अपने दोहरे शतकों के लिए जाने जाते हैं। इसी साल सितंबर में रोहित ने अपना टी-20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया। हालांकि उनको टेस्ट डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। वहीं 6 साल बाद यानी की 2013 में वह पहली बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे।
माही के फैसले ने बदला रोहित का करियर
जब रोहित ने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की, तो वह बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाते थे। साल 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप में भी वह फिनिशन बनकर मैदान में नजर आए थे। साल 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी के एक फैसले से रोहित शर्मा का करियर पलट गया। दरअसल, माही ने रोहित को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतारा, जिसके बाद हिटमैन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इंटरनेशनल करियर
भारत की तरफ से रोहित शर्मा अब तक कुल 461 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से कुल 3,677 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्द्धशतक निकले हैं। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर रोहित शर्मा 4 शतक और 29 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।

Loading

Back
Messenger