Breaking News

उपकप्तान KL Rahul की फॉर्म से परेशान हुए Rohit Sharma, दे दी सुधरने की हिदायत

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को स्वीकार किया कि उप कप्तान केएल राहुल की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढना होगा।
युवा शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे राहुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है जिनका औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से कम का है जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है।

राहुल ने पिछली सात पारियों में22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाये हैं, रोहित ने कहा, ‘‘जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन जुटाने के लिये अपना तरीका ढूंढने की जरूरत होती है। ’’
हर बल्लेबाज के स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने के तरीके अलग होते हैं।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित से राहुल के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम में अलग अलग खिलाड़ी हैं और उनके रन जुटाने के अलग अलग तरीके हैं। हम नहीं देखना चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी कैसे रन बना रहा है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बड़ी श्रृंखला है इसलिये केएल राहुल पर मेरी राय यही है। ’’
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उनके सलामी बल्लेबाज के स्थान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। लेकिन कप्तान ने स्वीकार किया कि राहुल की मौजूदा फॉर्म के बारे में कुछ बातें हो रही हैं।
पर कप्तान ने कहा कि राहुल की काबिलियत की अनदेखी नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है। लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं।

11 total views , 1 views today

Back
Messenger