नयी दिल्ली । हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) परिसर में सोमवार से शुरू होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 41 सदस्यीय टीम घोषित की। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार खिलाड़ियों का चयन 2023 में घरेलू चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
इसे भी पढ़ें: Coco Gauff ने लगातार दूसरी बार Auckland Tennis Classic का खिताब जीता, Ukraine की Elina Svitolina को हराया
एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोच तुषार खांडेकर के पास रिपोर्ट करनी होगी। शिविर छह फरवरी को समाप्त होगा। खांडेकर ने कहा,‘‘खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, क्षेत्रीय चैंपियनशिप के अलावा जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप और क्षेत्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरा शुरू से मानना है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। मैं इन नए खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। इन्हें अगले जूनियर विश्व कप को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।’’
इसे भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग क्या है? जानें इसका इतिहास और नियम, ओलंपिक 2024 में भारत को मेडल की आस