Breaking News

Korea Open 2023 में सात्किवसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बनाई सेमीफाइनल मुकाबले में जगह

कोरिया ओपन 2023 में भारत के सात्किवसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। रिपब्लिक ऑफ कोरिया के येओसु में स्थित जिन्नाम स्टेडियम में जारी इस कोरिया ओपन टूर्नामेंट 2023 में भारत के फैंस को बड़ी खुशी मिली है।
 
सात्किवसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी वर्तमान में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। इस जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन ताकुरो होकी और युगो कोबायाश की जोड़ी को मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये गेम 21-14, 21-17 तक चला जिसमें सात्विक और चिराग ने जीत हासिल की है। ये मुकाबला बेहद आसान रहा और महज 40 मिनट में ही सात्विक और चिराग की जोडी ने पूर्व चैंपियनों को मात दी है। जापान की जोड़ी को हराकर भारत के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आंकड़ों के मुताबिक भारत की टीम सात्विक और चिराग ने कोरिया ओपल 2023 में पांचवी परियता प्राप्त जोड़ी को हराया है। पूर्व विश्व नंबर 1 की जोड़ी को हराने के बाद ये जापान की चौथी हार है।
 
सेमीफाइनल में होगा इनसे मुकाबला
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले में सात्विक और चिराग को चीन के वेई केंग लियांग और चांग वांग की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी के साथ भिड़ना होगा। ये जोड़ी पुरुष युगल 2021 की विश्व चैंपियन रह चुकी है। ऐसे में सेमीफाइन की राहत भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलों भरी रहने वाली है।
 
पीवी सिंधू, एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत और अन्य भारतीय पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय जोड़ी को पहले छह अंक तक कड़ी टक्कर मिली। लेकिन लगातार चार अंक जीतकर सात्विक-चिराग ने बढ़त बना ली। 
 
इसके बाद सात्विक और चिराग ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में धीमी शुरुआत की जिससे वे 3-6 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने समय पर वापसी करते हुए लगातार छह अंक हासिल कर 14-9 से बढ़त बना ली। जापान की जोड़ी भी आसानी से गेम गंवाने के मूड में नहीं थी, उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम की ‘अनफोर्स्ड’ गलतियों से मदद भी मिली जिससे स्कोर 16-16 हो गया। सात्विक और चिराग ने अपने खेल में तेजी लाते हुए जीत हासिल की और अंतिम चार चरण में प्रवेश किया। 

Loading

Back
Messenger