Breaking News

शमार जोसेफ ने हेजलवुड और पोप को पछाड़ा, बने ICC क्रिकेटर ऑफ द मंथ

 वेस्टइंडीज के तेज गेदंबाज शमार जोसेफ को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का तोहफा मिला है। दरअसल, उन्हें जनवरी माह के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा है। विमेंस कैटेगरी में ये अवॉर्ड आयरलैंड की एमी हंटर को मिला है। 
 
ओली पोप- हेजलवुड को पछाड़ा 
बता दें कि, शमार जोसेफ के अंतर्राष्ट्रीय करियर की प्रभावशाली शुरुआत हुई है। वेस्टइंडीज के लिए वह केवल दो मैचों के बाद ही चमक गए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया को प्रभावित किया है। अब जोसेफ ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जैसे मजबूत विरोधियों को पीछे छोड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता हैं। 
जोसेफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू पर अपनी छाप छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगा। 24 वर्षीय कैरेबियाई खिलाड़ी ने दुनिया के नंबर 2 रैंक के बल्लेबाज स्टीव को अपने करियर की पहली गेंद पर आउट कर वेस्टइंडीज के पुराने खिलाड़ियों की यादें ताजा करा दीं। 
जोसेफ ने एडिलेड में अपने टेस्ट मैच में पाच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। नंबर 11 पर अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36 और 15 रन भी बनाए। 

इसके अलावा ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर वेस्टइंडीज की उलटफेर भरी जीत के दौरान जोसेफ ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए, उन्होंने 7-68 के आंकड़े का साथ दूसरी पारी का अंत किया। जिससे कैरेबियाई टीम ने इतिहास रचते हुए 1997 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की।

 

Loading

Back
Messenger