Breaking News

कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिये था : धोनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिये था और इसके लिये वह खुद भी दोषी हैं।

जीत के लिये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। आखिरी तीन गेंद में उसे छह रन चाहिये थे लेकिन टीम दो रन से चूक गई।

धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हमें कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिये था। मैं इसके लिये अपनी गलती भी मानता हूं। डैथ ओवरों में शेफर्ड (रोमारियो) ने उम्दा बल्लेबाजी की और इतने रन बना डाले।’’

आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में नाबाद 53 रन बनाये जो आईपीएल में दूसरा संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है।
धोनी ने कहा ,‘‘ हमें और यॉर्कर डालने का अभ्यास करना होगा। जब बल्लेबाज क्रीज पर जम जाता है तो यॉर्कर ही काम आते हैं। अगर यॉर्कर नहीं डाल सकते तो नीचे की ओर फुलटॉस सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।पथिराना (मथीषा) के पास रफ्तार है और वह बाउंसर भी डाल सकता है। वह यॉर्कर डालने में चूकता है तो बल्लेबाज के बड़े शॉट खेलने की संभावना रहती है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम अब तक बल्लेबाजी में पिछड़ रहे थे लेकिन आज बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।

Loading

Back
Messenger