भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान उस समय एक अजीबोगरीब घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले टाइम आउट के चलते अंपायर ने आउट करार दिया। दअरसल, क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद नया बल्लेबाज अगले तीन मिनट के अंदर क्रीज पर नहीं पहुंचता तो उसे टाइम आउट नियम के चलते आउट दे दिया जाता है।
दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जहां पारी के 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा कैच आउट हुए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को बल्लेबाजी के लिए आना था। वह मैदान पर आए, लेकिन उनके हेलमेट की पट्टी सही नहीं थी। ऐसे में वह सही हेलमेट का इंतजार करते रहे और जब सही हेलमेट आयो तो वह गेंद खेलने के लिए तैयार हुए। तब तक अंपायरों ने उन्हें वापस जाने को कह दिया। मैथ्यूज ये सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने अंपायरों से वजह पूछी तो उन्हें पता चला कि क्रीज में आने से उन्हें काफी देरी हो गई और वह टाइम आउट हो चुके हैं। इसके बाद मैथ्यूज और अंपायरों के बीच काफी बहस हुई। मैथ्यूज ने विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन से भी बात की, लेकिन शाकिब अपनी अपील पर अड़े थे वो उसे वापस लेने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा।
#BANvSL “Angelo Mathews” what is this? pic.twitter.com/JIsQo6cPut
— Ankur Jain 🇮🇳 (@aankjain) November 6, 2023
>
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये पहला मौका था जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ हो। इससे पहले महज 6 बल्लेबाज टाइम आउट हुए हैं। सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आउट हुए थे।