Breaking News

T20 World Cup 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, अहम खिलाड़ी का खेलना तय नहीं, पाकिस्तान में दौड़ी खुशी की लहर

केपटाउन। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी।
मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा, ‘‘स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ’’

कानिटकर ने कहा, ‘‘आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है। ’’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गयी हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं।

Loading

Back
Messenger