Breaking News

हार्दिक पंड्या से तलाक के बीच नताशा ने किया पोस्ट, लिखा- कोई रोड़ पर आने वाला…

इन दिनों हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक होने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इसकी दोनों की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हाल ही में पंड्या की पत्नी नताशा के इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी को हैरान कर दिया है। 
दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने रोड़ नियमों के पोस्टर लगाया है और उस पर लिखा, कोई सड़कों पर आना वाला है। इस पोस्ट के बैकग्राउंड में ड्राइविंग स्कूल मैनुएल का एक साइनबोर्ड अजर आ रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं। 

बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सरनेम हटा लिया है। इसमें कहा गया कि नताशा इंस्टाग्राम पर पहले नाम नताशा स्टेनकोविक पंड्या लिखती थीं, लेकिन अब उन्होंने पंड्या सरनेम हटा दिया है। इसके बाद से ही ऐसी खबरें आने लगीं की दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

Loading

Back
Messenger