Breaking News

Spanish Football League: रीयाल मैड्रिड ने एस्पानयोल को 3-1 से हराया

बार्सीलोना। रीयाल मैड्रिड ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग में एस्पानयोल को 3-1 से हराया।
एस्पानयोल को आठवें मिनट में ही जोसेलु माटो ने बढ़त दिला दी।
विनिसियस जूनियर ने 22वें मिनट में स्कोर 1-1 किया जबकि इडेर मिलिटाओ ने 39वें मिनट में मैड्रिड को 2-1 से आगे कर दिया।
स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को एसेंसियो ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में एक और गोल दागकर रीयाल मैड्रिड की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
इस जीत से रीयाल मैड्रिड के 25 मैच में 56 अंक हो गए हैं और टीम दूसरे स्थान पर है। टीम के शीर्ष पर मौजूद बार्सीलोना से छह अंक कम है।

बार्सीलोना ने हालांकि अभी 24 मुकाबले ही खेले हैं।
मैड्रिड ने इस मैच में करीम बेनजेमा को आराम दिया जो टखने की समस्या से उबर रहे हैं। कोच कार्लो एंकेलोटी के अनुसार बेनजेमा के बुधवार को लीवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। मैड्रिड की टीम अंतिम 16 मुकाबले का पहला चरण 5-2 से जीत चुकी है।
रीयाल मैड्रिड को 19 मार्च को बार्सीलोना से भी भिड़ना है।

इसे भी पढ़ें: अपने खराब लय के दौरन खुद को बहुत अधिक दबाव में डाल रहा था: Gill

अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे ने टेटे मोरेंटे के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत वेलाडोलिड को 1-1 से बराबरी पर रोका। वेलाडोलिड के अंत में सिर्फ आठ खिलाड़ी मैदान पर बचे थे। टीम की ओर से काइल लेरिन ने गोल दागा।
अन्य मुकाबलों में सेल्टा विगो ने रेयो वालेकानो को 3-0 से हराया जबकि वेलेंसिया ने ओसासुना को 1-0 से शिकस्त दी।

Loading

Back
Messenger